
ब्यावरा नगर का व्यापारिक केंद्र इन दिनो कीचड़ गंदगी से भरा हुआ है एबी रोड सहित नगर की प्रमुख कॉलोनीया शताब्दी नगर अपना नगर तुलसी नगर सुदामा नगर प्रेम नगर रेसीडेंसी कॉलोनी की सड़के कीचड़ गंदगी से सरोबार हो रही सड़को पर पानी भरे होने के कारण सड़के दम तोड़ती नजर आ रही है उक्त कॉलोनी वासियों ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंडित अमित शर्मा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी सुश्री जूही गर्ग को ज्ञापन सौंपा व अवैध कॉलोनाइजर्स पर कार्यवाही करने की मांग की इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित अमित शर्मा पार्षद विष्णु साहू पार्षद प्रतिनिधि राजेश राठौर नपा सीएमओ श्रीवास्तव चंदन जादौन सुंदरपुरा बना भगवान गुप्ता गिरिराज लववंशी उपस्थित रहे
