स्वच्छता अभियान के चलते सीएमओ सुषमा धाकड़ ने सुलभ कांप्लेक्स संचालक पर लगाया 15000 का जुर्माना*

स्वच्छता अभियान के चलते सीएमओ सुषमा धाकड़ ने सुलभ कांप्लेक्स संचालक पर लगाया 15000 का जुर्माना*

Spread the love

*ब्यावरा/राजगढ़:* स्वच्छ भारत मिशन 2022 के अंतर्गत मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती सुषमा धाकड़ द्वारा विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर सड़क नाली आदि की प्रतिदिन साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है उक्त अभियान के चलते पीपल चौराहे पर जीवन ज्योति संस्थान सुलभ कांप्लेक्स के संचालक द्वारा मल निकासी नाली में डाली गई जिसके अंतर्गत प्रथम बार संचालक के ऊपर 15000 का जुर्माना आधिरोपित कर अर्थ दंड किया जाकर राशि जमा करवाई गई और चेतावनी दी गई दूसरी बार इस प्रकार से पुनरावृत्ति की गई तो दोगुना जुर्माना अर्थदंड वसूला जायेगा अंजनी लाल मंदिर की कलश यात्रा शोभा यात्रा के तत्काल सड़कों की सफाई करवाई गई के अलावा मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

राजगढ़ ब्यावरा