*ब्यावरा/राजगढ़:* स्थानीय विधायक रामचंद्र दांगी ने ब्राह्मण समाज के युवाओं ने भगवान परशुराम मंदिर पर ट्यूबेल लगवाने की मांग की गई जिस पर
विधायक ने तत्काल परशुराम मंदिर पर ट्यूबवेल स्वीकृति पत्र सौंपा इस मौके पर ब्राह्मण समाज सचिव आदित्य भार्गव पंडित अनूप शर्मा पंडित पुष्पेंद्र पाराशर नवयुवक मंडल अध्यक्ष लकी समाधिया गौरव समाधिया रितिक शर्मा आदि मौजूद रहे।। जिसके लिए समस्त ब्राह्मण समाज आदरणीय ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी जी का आभार प्रकट करता है।

