नगरपालिका को सद्बुद्धि और आदिशक्ति की आराधना में सज रहे माता के दरबार,,,

ब्यावरा/rajgarh:– हिंदुओं के आराध्य देवी महाशक्ति/आदिशक्ति मां भवानी नवदुर्गा मां की भक्ति और शक्ति के आगमन की तैयारी में पूरा शहर लगा हुआ है मंदिर सज रहे हैं घर-घर माता के जयकारे हो रहे हैं सड़कें विद्युत सज्जा से सारोबार हो रही है
जरा फूल बिछा दो आंगन में मेरी मैया आने वाली है

नगर की सड़कों पर कचरा फैला हुआ है जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं नालिया कीचड़ गंदगी से भरी हुई है बदबूदार पानी सड़कों पर बह रहा है,

जो प्रशासनिक व्यवस्था जिम्मेदारी और भ्रष्टाचार की पोल खोलती नजर आ रही है दैनिक वेतन भोगियों के नाम पर लाखों की तनखा बट रही है व्यवस्था कागजों में चल रही है शीघ्र इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पूर्व अध्यक्ष तरह,,,,? शहीद भरथरे बस स्टैंड के नजदीक माता वैष्णो देवी मंदिर के बाहर गंदे नाले का गंदा पानी सड़क पर ओवरफ्लो होकर बह रहा है श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे पैदल मंदिर की ओर पूजा अर्चना व दर्शन के लिए आते है ऐसे समय पर गंदा पानी सड़कों पर बहना जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के लिए सोचनीय बात है

