अवेध भंडारण 47 बोरी यूरिया खाद जब्त,बारीकी से जांच कर ली जाए तो जिले में कई,,,,बेनकाब हो सकते हे

अवेध भंडारण 47 बोरी यूरिया खाद जब्त,बारीकी से जांच कर ली जाए तो जिले में कई,,,,बेनकाब हो सकते हे

राजगढ़/ब्यावरा:– कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देशन में राजस्व, पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जीरापुर के ग्राम झाड़माउ में यूरिया का अवैध भंडारण करने पर मांगीलाल टेलर पिता रामनिवास टेलर के मकान में 47 बोरी यूरिया खाद जब्ती की कारवाई की गई। संबंधित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज ।


बताया जाता हे उक्त व्यक्ति बीते कई सालो से यूरिया का अवेध भंडारण कर व्यवसाय कार्य करता आ रहा हे इस तरह जिले में और भी ठिकाने है । अगर टेलर के द्वारा किए गए अवेध भंडारण की बारीकी से जांच कर ली जाए तो अधिकारियों की साठगाठ से,,,संचालित अवेध भंडारण संचालक बेनकाब हो सकते हे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा