विद्युत मंडल का वसूली अभियान मुल्तान पूरा में उपभोक्ता के परिसर को किया सील

विद्युत मंडल का वसूली अभियान मुल्तान पूरा में उपभोक्ता के परिसर को किया सील

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ़ ;– विद्युत विभाग द्वारा नगर में वसूली अभियान चलाया गया जिसके तहत आज मुल्तानपुरा निवासी शांति बाई साहू‌ पति श्री चुन्नी लाल साहू बिल की शेष राशि 61446 बकाया है

विद्युत विभाग द्वारा आज दिनांक को इनके परिसर को कुर्की (ताला लगाकर सील) की कार्यवाही की गई। ज्ञात रहे की पूरे जिले में वसूली अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने सभी बकायदारो से आग्रह किया है की शीघ्र बकाया राशि जमा कर होने वाली कार्यवाही से बचे।

राजगढ़ ब्यावरा