राजगढ़ जिले में खूब हो रहा है रेत का अवैध कारोबार ,,,,,

 

सुठालिया पार्वती नदी में धडल्ले से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन

सुठालिया/राजगढ:– ब्यावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले सुठालिया से निकलने वाली पार्वती नदी में प्रशासन की नाक के नीचे दिन रात धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है।
सुठालिया के पास टोडी गांव जहां से पार्वती नदी निकल रही है वहा दिन रात 5 से 7 पोकलेन मशीनों द्वारा हजारों घन मीटर रेत का उत्खनन हो चुका है और वर्तमान में भी जारी है प्रशासन मौन क्यों है यह विचारणीय पहलू है,,,,,या फिर मिलीभगत है,
उच्च अधिकारियों को इस विषय पर जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि खनिज विभाग भी अब तक कोई कारवाही नही कर पाया आए दिन लोगो द्वारा शिकायत की जा रही खनिज विभाग की गाड़ी आती है और माफियाओं को पहले ही खबर लग जाती है और कोई कार्यवाही नही होती है। अब देखना यह है कि अवैध उत्खनन होता रहेगा,, या फिर जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही की जाएगी ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा