ब्यावरा:हिन्दू धार्मिक यात्रा पर हुए कू्रर हमले के विरोध में बजरंगदल ने किया प्रदर्शन

ब्यावरा:हिन्दू धार्मिक यात्रा पर हुए कू्रर हमले के विरोध में बजरंगदल ने किया प्रदर्शन

Spread the love


ब्यावरा/राजगढ़:– हरियाणा मेवात के नूंह में हिन्दू धार्मिक यात्रा पर हुए कू्रर हमले के विरोध में बजरंगदल ने बुधवार को पीपल चैराहा ब्यावरा में नारेबाजे करते हुए धरना प्रदर्शन किया साथ ही सरकार से मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए सख्त से सख्त सजा दी जाए।

ज्ञात रहे कि मेवात के नूंह में हिन्दू धार्मिक यात्रा पर जेहादी मानसिकता वाले लोगों ने कू्रर हमला कर दिया, जिसके विरोध में देश भर में प्रदर्शन किए जा रहे है, इसके तहत ब्यावरा में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बजरंगदल के विभाग संयोजक राजू मीना ने कहा कि देश में लगातार हिन्दू धार्मिक यात्राओं पर हमले हो रहे है, हाल ही में देश विरोधी विधर्मियों ने मेवात में हमला किया। इन जेहादी मानसिकता वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते है, यदि उन पर कार्रवाई नही हुई तो बजरंगदल उग्र आंदोलन करेगा। विहिप जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि इनके द्वाप्रदर्शनई यात्रा निकाली जाती है, तो हम हमला नही करते है, क्योंकि यह हमारे संस्कार नही है। लेकिन अब हिन्दू समाज को एकजुट होकर इसका जबाब देना होगा। हम जब तक कार्य करते रहेंगे, जब तक देश में राम राज्य की स्थापना नही हो जाती। विहिप जिला मंत्री हर्ष तोमर ने कहा कि मेवात आज अराजक गतिविधियों का केन्द्र बना हुआ है,जहां इनकी क्रूरता के चलते हिन्दू समाज पलायन करने को मजबूर है। वह लोग हरियाणा को कश्मीर बनाना चाहते है। इस पूर्व नियोजित हिंसात्मक घटना का विरोध करते है साथ ही हमलावरों के खिलाफ सरकार तत्काल कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दे। प्रदर्शन के दौरान सेवा प्रमुख डाॅ.अशोक अग्रवाल, समाजसेवी चंद्रकांत त्रिपाठी, मुकेश सेन, गौरक्षा प्रमुख राजेन्द्रसिंह, मातृशक्ति संयोजिका रिंकू सुनेरी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजगढ़ ब्यावरा