लाडली बहनों ने सीएम हाउस को घेरा,अपमान, कहा शिवराज जी हमसे सौतेला व्यवहार क्यो..?

लाडली बहनों ने सीएम हाउस को घेरा,अपमान, कहा शिवराज जी हमसे सौतेला व्यवहार क्यो..?

बहनों में आक्रोश कहा शिवराज जी,,बहना बहना कहना छोड़ दो

भोपाल/राजगढ:– प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में रक्षा सूत्र लेकर भोपाल में हिंदी भवन सम्मेलन करते हुए प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से गुहार लगाई कि हम बहनों प्रदेश की अन्य लाडली बहनों की तरह ही हम बहनों से भी रक्षा सूत्र बंधवाकर हमारी जो 20 वर्षों की सेवाएं शून्य की गई जिसके चलते हमारी पुरानी पेंशन क्रमो न्नति पदोन्नति ग्रेच्युटी जैसी मुख्य सुविधा हमसे छीन कर हमें बुढ़ापे और भविष्य में बेसहारा खस्ताहाल कर दिया है ऐसी स्थिति में हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप हमारी भी बात सुने लेकिन घंटा भर इंतजार करने के बाद जब मुख्यमंत्री निवास की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई संदेश नहीं आया तो सभी बहने मुख्यमंत्री निवास की और कूच कर गई इस दौरान पुरी पुलिस फोर्स छावनी में तब्दील होते हुए बहनों को बैरिकेट्स लगाकर सड़क पर रोका गया वहीं बहनों द्वारा 1 घंटे तक प्रदर्शन किया बहनों में अत्यंत आक्रोश था की जो सरकार खाली हाथ लौटा दिया जो सरकार हमारी वरिष्ठता लागू करेगी हम उसी का साथ देंगे देश में वही राज करेगा प्रदेश में वही राज करेगा जो पुरानी पेंशन और वरिष्ठता को प्रथम नियुक्ति दिनांक से लागू करेगा इस आक्रोश के साथ आक्रोशित हजारों बहनों ने एक स्वर में शिवराज सरकार की लाडली बहन योजना को भेदभाव वह हमारे साथ सौतेला व्यवहार बताते हुए बुलंद आवाज में नारे आक्रोश भरे लगाए की शिवराज भैया बहन कहना छोड़ दो शिवराज एक कम करो लाडली बहन कहना छोड़ दो जो Ops लागू करेगा ,वही प्रदेश पर राज करेगा । शिवराज तेरी ताना साही नही चलेगी ।इस तरह के आकर्षित नारे लगाते हुए बहनों ने खुलकर आक्रोश प्रदर्शन किया यह कार्यक्रम हिंदी भवन भोपाल में मध्य प्रदेश मातृशक्ति अधिकारी कर्मचारी मंच के बैनर तले विशेष रूप से अध्यक्षता कर रहीं राजकुमारी पाण्डेय, कोर कमेटी शिरीन कुरैशी सुनीता वर्मा मनीष सोनी मीना साहू सुषमा खेमसारा के नेतृत्व में यह आक्रोश भारत आयोजन अपना सफल हुआ भोपाल से लौटते हुए सभी बहनों ने संकल्प लिया कि अगर आचार्य संहिता के दौरान पहले हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम वोट का ऑप्स वोट फॉर वरिष्ठता का नारा बुलंद करते हुए हमारे वोटो का परिवार रिश्तेदार नातेदार सहित उपयोग करेंगे ।

प्रदेश के कोने कोने से आई सभी मात्र शक्ति प्रमिला सगरे रंजना चौहान, छाया मंडलोई ,रूपमती दोहरे ज्योति पाटिल भार्गव,अंजुला पटेल,सुषमा खरते,सुमित्रा यादव, मीरा शारदीय,प्रभा सांवले,ललिता जरिया,श्रीमती आशा कपूर, अनिता मालवीय,श्रीमती अंजु कैथवास,श्रीमती गंगा सिटोले,संगीता करनवाल, कल्पना ,विभूति सहारे हजारों मातृशक्ति प्रदर्शन में शामिल हुई। *मांग:-पेंशन ,ग्रेजुटी,पदोन्नत्ति व क्रमोन्नति की मांग थी*

0Shares
भोपाल