ब्यावरा/राजगढ: – आज भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया इस दौरान श्री पंवार ने कहा कि आज भारत देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनने जा रहा है
देश का दिनों दिन सशक्त होना यह आपके वोट की ताकत है।उन्होंने कहा कि आपका मत भाजपा को मजबूत करेगा और प्रदेश के साथ हमारी विधानसभा में भी विकास के द्वार खोलेगा। यह चुनाव मेरे 5 साल के कार्यकाल में हुए विकास एवं पिछले 5 साल के सूखे के बीच में है। आपको विकास के लिए चुनाव करना है। आपका आशीर्वाद रूपी मत मुझे देकर भाजपा को विजय बनाना है उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का लोगों से आह्वान किया। भाजपा प्रत्याशी ने सोमवार को क्षेत्र के कानरखेड़ी, पुरा लववंशी, सीलखेड़ा, बीजापुरा, जाटयाखेड़ी, किशनगढ़, टुआखेड़ी, भवांस, आमडोर, तुमड़िया, करोंदिया, सड़ली, मुआलिया, लोदीपुरा, लखनवास, तरेनी सहित 18 गांवों में जनसंपर्क किया।
भाजपा प्रत्याशी श्री पंवार मंगलवार को करेंगे विभिन्न गांवों का दौरा
विजयगढ़, रघुनाथपुरा, डुंगपुरा, बावड़ीखेड़ा, रामगढ़, बरखेड़ा वीर, निनोर, बरायठा, संवासी, पूरा जागीर, लकड़िया, बड़ोदिया जागीर, पांजरी, पांजरा, लक्ष्मणपुरा, हेदापुरा, मिठानपुर में संपर्क किया जाएगा