अतिक्रमण विरोधी मुहिम,लाल निशान देखकर चलेगी या चेहरा,,,,?
ब्यावरा/राजगढ:–स्थानीय प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के नाम पर अतिक्रमण चिन्हित किया गया था इस हेतु एक माह पूर्व एबी रोड पर सेंटर से माप लेकर दुकानों पर लाल रंग से निशान लगाए गए थे ताकि उक्त स्थान का मुहिम के दौरान अतिक्रमण हटाया जा सके। पहले दिन प्रशासन की टीम द्वारा पीपल चौराहे से लेकर इंदौर नाके के बीच आने वाले छोटे और कच्चे टीन सेड लगे अतिक्रमणों को हटाया जिसमे आनंद कांप्लेक्स की दुकानों के बाहर बने लेंटर और मस्जिद के सामने बनी कच्ची दुकानों को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया। वही नगर के बीचों बीच 36 इंच का सीना तान खड़ी इमारत संदेह के घेरे में दिखाई दे रही है,,,,,? बीते 20 सालो से कुछ इमारते कद और पद एवं न्यायालय की जादुई छड़ी से बचती आ रही है देखना यह है कि मुहिम लाल निशानों पर कितना खरा उतर पाती है,,,,?