स्थाई फरार वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा,शहर पुलिस को मिली सफलता

स्थाई फरार वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा,शहर पुलिस को मिली सफलता

राजगढ/ब्यावरा:– स्थाई फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ आदित्य मिश्रा (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आलोक कुमार शर्मा, एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है आज थाना प्रभारी सिटी वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में रामनारायण पिता जगन्नाथ निवासी कमलियाखेड़ी थाना ब्यावरा प्रकरण क्रमांक 227/020 धारा 138 एन आई एक्ट में जारी स्थाई वारंटी को मखबिर की सूचना पर दबिश दी गई जिसमें वारंटी रामनारायण को ढकोरा रोड ब्यावरा से गिरफ्तार किया उपरोक्त सराहनीय कार्य की सफलता में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़, प्रधान आरक्षक 181 देवेन्द्र सिंह मीना, आरक्षक दिनेश किरार का योगदान रहा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा