बंगलादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, प्रदर्शन, साधुसंत सहित व्यापारी,नेता मंत्री उतरे मैदान में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन,
ब्यावरा। नगर के पब्लिक स्पोर्ट्स क्लब से सकल हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में इस्लामी कटरपंथियों द्वारा हिंदू मंदिरों में तोडफोड एवं हिन्दू अल्प संख्यकों पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को हिंदूओं ने अपना प्रतिष्ठान बंद कर आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।
जो स्थानीय पब्लिक स्पोर्टस क्लब से शहर के मुख्य सड़क पर होते हुए बाजारों से पीपल चौराहा पहुंची। जहां हिंदू समाज को जागृत करने एवं बांग्लादेश में कट्टर पंथियों द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन एवं आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण चौहान, संत निलेश महाराज ने आम सभा को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर इस्लामी कट्टर पंक्तियों द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों के साथ तोड़फोड़ एवं हिंदुओं व पंडितों पर हो रहे अत्याचार की भयावय स्थिति के विषय में जानकारी देते हुए हिंदू समाज को जागरुक एवं संगठित होने का आव्हान किया। जाति, पंथ, मत भिन्नता को तथा जाति गत भेदभाव को भुलाकर सभी हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश दिया एवं हाथ उठाकर संकल्प दिलाया गया। इस दौरान सभा में महामंडलेश्वर रघुनाथ दास महाराज, नीलेश जी महाराज, दीपेंद्र दास, द्वारिका प्रसाद शर्मा, भगवाताचार्य प्रमोद नागर, सुदर्शन शर्मा, अजय तिवारी, गोविन्द शर्मा, आशा शर्मा, दुर्गाशंकर महाराज, जगदीश शास्त्री, मथुरालाल, कामेश कृष्ण सहित कई संत व समाज प्रमुख उपस्थित थे, जिन्होंने हिन्दू समाज को सम्बोधित किया। सभा का संचालन भगवाताचार्य सतीश नागर ने किया, जबकि आभार द्वाराका प्रसाद शर्मा ने व्यक्त किया। रैली एवं सभा में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से वरिष्ठ हिंदू हजारों की संख्या में शामिल हुए। वहीं एसडीएम गीतांजलि शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया।