सेल्फी पॉइंट माय लव ब्यावरा पर चला नपा का बुलडोजर,,,,

सेल्फी पॉइंट माय लव ब्यावरा पर चला नपा का बुलडोजर,,,,

Spread the love

 

ब्यावरा/राजगढ:– नगर का केंद्र बिंदु माने जाने वाला पीपल चौराहा जो कि माय लव ब्यावरा के नाम से रोशन हो रहा था उसको नगर पालिका द्वारा बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया, उक्त सेल्फी पांइट पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी द्वारा दो वर्ष पूर्व बनवाया गया था । बताया जाता है कि हाल ही में राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार द्वारा क्षेत्र में सौंदर्यीकरण हेतु करोड़ों रुपए की सोगाते दी गई जिसमे एबी रोड पर पेबर्स लगाया जाना प्रमुख है। इस हेतु सड़क खोदी जा रही है ताकि मानक स्तर का निर्माण कार्य हो सके।
एक दिन पूर्व सेल्फी पांइट हटाए जाने का पूर्व विधायक रामचंद्र दागी सहित कांग्रेस नेताओ ने पुर जोर तरीके से विरोध किया, कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा, मगर नगर पालिका ने नियम कानून की परवाह किए बगैर रात्रि में बुलडोजर चलाकर सेल्फी पांइट तोड़ दिया। जिसका आक्रोश कांग्रेस में ही नही बल्कि आमजन में भी दिखाई दिया।
चोपाल कि चर्चा यह रही कि कांग्रेस स्वार्थ की राजनीति करती है अतिक्रमण विरोधी मुहिम पीपल चोराहे पर आते ही अमीरों के पक्ष में सड़को पर उतर जाते है जबकि गरीबों के साथ अन्याय होने के बाबजूद चुप्पी साधे रहते है ऐसा भेदभाव क्यों,,,,?

राजगढ़ ब्यावरा