भ्रष्टाचार की बेशाखियो पर चल रही देशभक्ति जनसेवा फरियादी ने कर्जा लेकर चढ़ाई भेट,,,?

भ्रष्टाचार की बेशाखियो पर चल रही देशभक्ति जनसेवा फरियादी ने कर्जा लेकर चढ़ाई भेट,,,?

 

ब्यावरा/राजगढ:– यह केसा थाना जहा देशभक्ति जनसेवा के नाम पर फरियादी से मांगी जा भेट पूजा,,?
मामला सुठालिया रोड गुड चौराहे रात्रि 11 बजे का है जहा पर अनिल रजक नमकीन लेने के ठेले पर खड़ा था कि उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर में पत्थर मार कर घायल कर दिया गया । चोटिल अवस्था में अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचा,,,रिपोर्ट लिखी गई मगर हठधर्मिता इतनी की भेट पूजा करो और निकलो वरना बैठे रहो,,,? आखिरकार फरियादी के परिजन ने 2 हजार की मांग पर 900 रुपए भेट चढ़ाकर बिदा ली। फरियादी के परिजनों का कहना है कि जितने पैसे हमने भेट पूजा के चढ़ाए है उतने में तो हम अपना इलाज आसानी से करवा लेते। बिना वजह थाने जाकर लूट गए, शायद ऐसा प्रतीत होता है पुलिस थाने में पदस्थ उक्त अधिकारी को पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा और विकास पुरुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पवार का जरा भी डर नहीं है।
ज्ञात रहे कि राज्य मंत्री श्री पंवार के क्षेत्र में मंत्री हो या संतरी को भी कुछ करने के लिए लाख बार सोचना पड़ता है,
इनका कहना है
पुलिस थाने में आरोपी हो या फरियादी किसी से भी पैसे नहीं लिए जाते हैं मेरे संज्ञान में मामला आया है मैं जांच करवाता हूं
वीरेंद्र धाकड़
थाना प्रभारी ब्यावरा

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा