मोती महाराज देव स्थान पर भागवत कथा,श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया,,,
सेना के जवान देश के किसान राष्ट्र भक्त – कथा वाचक पंडित सतीश नागर
ब्यावरा/राजगढ:– सुठालिया रोड बायपास मोती महाराज देव स्थान पर चल रहे रुद्रयज्ञ एवं भागवत कथा के चौथे दिवस श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया ,जिसमें प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता पंडित सतीश नागर द्वारा कथा प्रसंगों को अपने उदगार में सुनते हुए कहा कि,,सीमा पर डटे जवान और खेत मे अन्न उगाते हमारे किसान ,,दोनों रात दिन देश की सेवा में लगे रहते है इसलिए आज हम इनकी वजह से सुरक्षित है सीमा पर हमारे जवान दुश्मनों से हमारी रक्षा करते और किसान अन्न उगाकर हर प्राणी के प्राणों की रक्षा करते है इसलिए दोनों का सम्मान करना चाहिए राष्ट्र भक्ति ही प्रभु भक्ति है भागवत कथा में हर दिन अमृत वर्षा हो रही है कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान कथा का रसपान लेने आये जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्र सिंह सोंधिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर भारत वर्मा चैन सिंह गुर्जर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष परशुराम मंदिर समिति के सभी सदस्य एवं कुशवाह समाज के वरिष्ठ जनों ने कथा प्रवक्ता सतीश नागर का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया आयोजनकर्ता मोहनलाल कुशवाह के द्वारा कथा में आए सभी अथिति का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया और कार्यक्रम के पूर्ण आहुति पर प्रसादी लेने का आग्रह किया गया

