राजगढ़/कुरावर:– राजगढ जिले के कुरावर शहर में चौरसिया समाज द्वारा आज महेश्वरी धर्मशाला में नागपंचमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया,

सर्वप्रथम नागदेवता की पूजा अर्चना कर जल अभिषेक किया गया

तत्पश्चात समाज द्वारा राघवेंद्र सरकार आश्रम छापरी के महंत श्री रघुनाथ दास जी महाराज का स्वागत सत्कार किया गया श्री मंहत जी ने अपने संबोधन में समाज की उत्पत्ति किस तरह हुई कुल देवता और ऋषि मुनि कोन है चोरसिया समाज किस वंश का है नागवंशी होने पर समाज को गर्व जेसे आशीर्वाद रूपी वचनों से समाज बंधुओ को अवगत कराया। अखिल भारतीय महासभा दिल्ली के भूतपूर्व उपाध्यक्ष बेरछा शहर से श्री प्रकाश चौरसिया और संगठन मंत्री राजगढ़ से जेपी चौरसिया द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का हार माला पहनाकर स्वागत किया,बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी गई व प्रोत्साहन हेतु सभी बच्चो को उपहार दिए गए। रामावतार चोरसिया समाज अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में राजगढ़,ब्यावरा, नरसिंहगढ़ सहित अन्य जिलों से महिला पुरुष सहित पांच छै सौ लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रामावतार चौरसिया प्रिंटिंग प्रेस,अशोक चौरसिया वृंदावन रेस्टोरेंट,महेश चौरसिया, आकाश किराना स्टोर ,राजू चौरसिया चौरसिया किराना स्टोर मंडी गेट,मांगीलाल चौरसिया, बंटी चौरसिया चौरसिया वस्त्रालय,नवीन चौरसिया जनरल स्टोर,पुरुषोत्तम चौरसिया पूर्व जिला अध्यक्ष राजगढ़ मोहन लाल चौरसिया लक्ष्मी आटो पार्ट्स,दिनेश चौरसिया मोबाइल स्टोर, सुनील चौरसिया ट्रेडर्स, सोनू चौरसिया चौरसिया मेडिकल स्टोर,श्याम चौरसिया,बसंत चौरसिया,संजय चौरसिया,गोविंद चौरसिया अंशुल चौरसिया, विष्णु चौरसिया, सत्यनारायण चौरसिया दीपक चौरसिया पवन चौरसिया, आकाश चौरसिया,हेमन्त चौरसिया,विनोद चौरसिया,अनिल चौरसिया,प्रदीप चौरसिया।

