ब्यावरा/राजगढ;– संत समाज एवं प्रबुद्वजन के आव्हान पर सकल हिन्दू समाज नगर में आतंकवाद के विरोध में रैली निकालेगा साथ ही स्थानीय पीपल चैराहे पर देश विरोधी तत्वों का समर्थन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी अमित तोलानी को ज्ञापन सौंपेगा। सकल हिन्दू समाज ने नगर के सभी व्यापारी एवं स्कूल संस्थानों से आक्रोश रैली के दिन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने और आंतकवाद के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल होने का आव्हान किया है।
सकल हिन्दू समाज दोपहर 1 बजे मां वैष्णोंदेवी मंदिर पर एकत्रित होगा, जहां से सुभाष चैक से होते हुए पीपल चैराहा तक आक्रोशित रैली निकाली जाएगी। सकल हिन्दू समाज पीपल चैराहा पर देश विरोधी तत्वों का समर्थन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग, पिछले साल नरसिंहगढ़ व राजगढ़ में फिलिस्तीन झंडा फहराने, ब्यावरा शहर में 5 सितम्बर को ईद जुलूस में सेव फिलिस्तीन, सेव गाजा के स्टीकर लगाने के मामले में जांच और पूर्व में आंतकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों की सम्पत्ति जांच की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपेगा। इसके साथ ही सकल हिन्दू समाज ने आगामी दिनों में आंतकवाद के विरोध में जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करने की बात कही है।

