*जिला स्तरीय सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश*
राजगढ़/ब्यावरा :–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बैंकर्स स्व सहायता समूहों को निर्देशित किया है कि गत वर्ष के लंबित ऋण प्रकरणों में शीघ्र स्वीकृति जारी कर वितरण कराएं। औपचारिकताएं पूर्ण करने के संबंध में महिलाओं को बताएं ताकि ऋण स्वीकृति के समय पूरी तैयारी से वे बैकों से सम्पर्क कर सकें। साथ ही वित्तीय साक्षरता के लिए विकासखण्ड स्तर पर कार्यशालाएं भी आयोजित करें। उन्होंने यह निर्देश जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव, आर.बी.आई. भोपाल के ए.जी.एम. एवं नोडल आफिसर राजगढ़ पी.के. श्रीवास्तव, एल.डी.एम. आर.सी. पंचाक्षरी सहित जिले के विभिन्न बैंकों के नोडल आफिसर एवं विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि जिले में उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत 1800 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्यों की पूर्ति एवं उद्यम लगाने के इच्छुक व्यक्ति सफल उद्यमी बनें, के उद्देष्य से प्रत्येक माह की कार्य योजना बने, हितग्राही की काउंसलिंग हो, उन्हें प्रोजेक्ट बनाने आदि के लिए प्रषिक्षण मिले ताकि लिए गए ऋण का न तो दुरूपयोग और न ही संबंधित हितग्राही एन.पी.एन. हो सके।
इसी प्रकार उन्होंने स्ट्रीट वेण्डर योजना (स्वनिधि) के हितग्राहियों से ऋण वापसी के लिए कार्य योजना बनाने तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं हितग्राहियों की बैठक आयोजित करने तथा ऐसी बैठकों में बैंक प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहने निर्देशित किया। पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने पशु पालक कृषक महिलाओं को पात्रता अनुसार के.सी.सी. बनाने भी बैंकर्स को निर्देशित किया।
बैठक में उपस्थित समस्त बैंकों के नोड़ल अधिकारियों से आर.बी.आई. के श्रीवास्तव ने कहा है कि ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित महिला समूहों से ऋण वापसी में समस्याएं नहीं आती हैं। उन्हें दिया गया ऋण डूबेगा नही। बैंकर्स सहयोगी की भावना से कार्य करें।
आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 की 31 दिसम्बर 2021 तक जिले में विकास की समीक्षा, 31 दिसम्बर 2021 की स्थिति के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22, वार्षिक ऋण योजना के तहत प्रगति की समीक्षा, 31 दिसम्बर 2021 की स्थिति के अनुसार जमा अनुपात, 31 दिसम्बर 2021 स्थिति के अनुसार सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत कार्य निष्पादन की समीक्षा, वर्ष 2022 तक किसान की आय को दोगुना करना, वित्तीय समावेशन, डिजिटल लेनदेन के तहत प्रगति, 31 दिसम्बर 2021 की स्थिति के अनुसार गैर निष्पादित आस्तियां, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और जनजाति, महिलाएं और एसएचजी बैंक लिकेज को ऋण सुविधा, सुक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के तहत प्रगति, शिक्षा, ऋण और कौशल ऋण योजना के तहत प्रगति, पी.एम. स्वनिधि स्कीम, सी.एम. स्ट्रीड वेण्डर, दुग्ध सहकारी समितियों एवं दुग्ध उत्पादक कम्पनियों के दुग्ध उत्पादकों किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने तथा सी. एम. लाइन के लंबित आवेदनों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए।
एल.डी.एम. को किया गया सम्मानित बैठक के अंत में कलेक्टर श्री दीक्षित ने इस माह सेवा निवृत्त हो रहे अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.सी. पंचाक्षरी के राजगढ़ में बतौर लीड बैंक प्रबंधक किए गए कार्यो एवं समन्वय से कार्य करने की प्रशंसा की तथा शाल श्रीफल से सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।