मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली की राजगढ़ जिले की समीक्षा
राजगढ़/ब्यावरा:–मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि जनता को प्रतिदिन पीने का पानी मिले, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। पानी की आपूर्ति नल से हो, टैंकर से हो, ट्यूबवेल से हो या फिर पानी का परिवहन करना पड़े, जो भी व्यवस्था आवश्यक है, वह की जाए, पर प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री
चौहान ने यह निर्देश राजगढ़ जिले की समीक्षा के दौरान दिए। भोपाल से प्रातः 06ः30 बजे निवास कार्यालय से राजगढ़ जिले की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा में राजगढ़ के प्रभारी व उच्च शिक्षा मंत्री वर्चुअल सम्मिलित हुए। कलेक्टर राजगढ़ हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव एवं जिले के अधिकारी बैठक में राजगढ़ एन.आई.सी. कक्ष से वर्चुअली उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ कुपोषण दूर करने के लिए जनभागीदारी के आधार पर जन जागरूकता अभियान संचालित किया जाए।
राशन वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का अनाज एक साथ वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि गरीब का राशन कोई और खा जाए यह सहन नहीं किया जाएगा। राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की सेवाएं समाप्त की जाए,मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए की जिन राशन दुकानों के संचालन में गड़बड़ी पाई जाती है उनका संचालन महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों के आवास स्वीकृत हुए हैं, उन्हें सही मूल्य पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर व्यवस्था स्थापित की जाए। सीमेंट-लोहा जैसी सामग्री एक साथ लेकर, हितग्राहियों को उपलब्ध कराने से तुलनात्मक रूप से कम कीमत पर सामग्री उपलब्ध कराई जा सकती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आवास योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों को आवंटन और पहली किस्त जारी हो गई है उनकी प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया पर लाने के लिए व्यवस्था स्थापित की जाए।
*अवैध कब्जे वाली भूमि गुंडों छीनेगे और गरीबों को बाटेंगे*
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि अतिक्रमण हटाने में गरीब प्रभावित ना हों, गरीबों के जीवनयापन का ध्यान रखते हुए, उनके पुनर्वास की पुख्ता व्यवस्था की जाए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सद्भावना बनाए रखना, राज्य सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता है। समाज में खाई पैदा करने वाले, विभिन्न धर्मों, जातियों, समुदायों को एक दूसरे के विरुद्ध भड़काने वालों, उकसाने की कार्रवाई करने वालों, भ्रमित करने वालों, विद्वेष फैलाने वालों, समाज को तोड़ने वालों पर नजर रखी जाए। समाज को एकरस रखना, शांति और सामाजिक समरसता बनाए रखना, राज्य सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए की जिन राशन दुकानों के संचालन में गड़बड़ी पाई जाती है उनका संचालन महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राजगढ़ जिला अच्छा जिला है। जिले के सम्पूर्ण विकास के लिए दिल से कार्य कर रहे है। व्यवस्थाएं बेहतर रहें। राजगढ़ जिले के बेहतर विकास के लिए सभी एक टीम के रूप में कार्य करें। उन्होंने राजगढ़ जिले के सुव्यवस्थित विकास एवं जनकल्याण के कार्यो के लिए रोडमेप बनाने के निर्देष भी जिला प्रशासन को दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने बताया कि आंगनवाडि़यों में सोलर पेनलों से बिजली और पंखे की व्यवस्था के लिए नीति आयोग के सहयोग से पहल की जा रही है। ब्यावरा में तीन दिन में एक दिन पानी दिया जा रहा है। तलेन में टैंकरों से पानी की सफ्लाई हो रही है। बैठक में बताया गया कि राशन वितरण में विसंगतियों पर 12 लोगों पर एफआईआर की जा चुकी हैं। आवास योजनाओं के लिए 8 हजार 500 राज मिस्त्री 22 हजार सहायक मिस्त्री की सूची बनायी गई है। निर्माण सामग्री की रेट लिस्ट तैयार की गई है। हितग्राहियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है।
*आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी पर 7 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गईं*
जिले की 612 में से 190 राशन दुकानों का संचालन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। स्व-सहायता समूहों के अपना बाजार की अवधारणा की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सांसद श्री रोड़मल नागर, विधायक नरसिंहगढ़ श्री राज्यवर्धन सिंह, विधायक ब्यावरा श्री रामचन्द्र दांगी, विधायक राजगढ़ श्री बापूसिंह तंवर उपस्थित रहे।