
राजगढ़/ब्यावरा:– आंगनबाड़ी के विकास से ही बच्चों का सही विकास होता है बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए ना केवल अच्छा खानपान ही बल्कि बेहतर शिक्षा व खेलकूद भी अहम भूमिका निभाते हैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छा अनुसार *एडाफ्ट एन* अभियान संचालित है जिलेवासियो से अपील है कि आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खिलौना संग्रहण अभियान में सहयोग करें

