ब्यावरा पुलिस अपराधों की रोकथाम, धरपकड़ में हो रही कामयाब,,
ब्यावरा/राजगढ:–सिटी पुलिस टीम ने महिला के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
दिनांक 19.03.23 को फरियादिया ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि रात को मै गोया में गई थी जहा आरोपी द्वारा पीछे से आकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी जो फरियादिय की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 176/23 धारा 376, 506 भादवि 3(2)v, 3(2)va, sc/st act का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, पीड़िता के धारा 164 जा, फो के कथन माननीय न्यायालय के समक्ष कराए गए, पीड़िता का मेडिकल कराया गया। आरोपी की तरफ की जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जो दिनाक 11.04.23 को आरोपी कैलाश मीणा उम्र 50 साल निवासी खरेटिया को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 12.04.23 को न्यायालय में पेश किया वहा से सीधा जेल भेज दिया,
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर,थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. कोमल वर्मा गुप्ता, आरक्षक राजेश मीणा, आरक्षक देशराज मीना की विशेष भूमिका रही ।