संभागायुक्त मालसिंह पहुंचे राजगढ़ 13 जून के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

संभागायुक्त मालसिंह पहुंचे राजगढ़ 13 जून के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

Spread the love

भोपाल/राजगढ:– भोपाल संभाग आयुक्त मालसिंह ने राजगढ़ जिले के मोहनपुरा डैम पहुंचकर 13 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होने वाले किसान सम्मेलन की व्यवस्थाओं का कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ जायजा लिया। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत कार्यक्रम में बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि 13 जून को मुख्यमंत्री चौहान राजगढ़ जिले में आयोजित किसान महाकुंभ में मोहनपुरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेश के किसानों के खातों में राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण और प्रदेश के किसानों के ऋण की ब्याज माफी की राशि का अंतरण के अलावा प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावों की राशि प्रदान करेंगे। इस दौरान आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण / भूमिपूजन करेंगे।

भोपाल