राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार सहित मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया नमन
ब्यावरा/राजगढ़:–माँ भारती के अमर सपूत, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं आज़ाद हिन्द फ़ौज के नेतृत्वकर्ता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर भाजपा मंडल में गरिमामय एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन में मंत्री नारायण सिंह पंवार और भाजपा ब्यावरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मंत्री श्री पंवार ने नेताजी के अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी का जीवन आत्मसम्मान, अनुशासन और देशसेवा की भावना का प्रतीक रहा उनके विचार आज युवाओं और समाज के हर वर्ग को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने नेताजी के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान
पूर्व जिला महामंत्री अमित शर्मा,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू यादव बीजेपी, पार्षद विष्ण साहू, हरीश राठौर,मंडल महामंत्री दीपक समारे,मंडल उपाध्यक्ष सोनू जाटव, पुलकित साहू रितिक साहू अजय गौड़ सहित सभी उपस्थित रहे

