ब्यावरा/राजगढ:–स्थानीय प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के नाम पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई जो नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आज प्रशासन की टीम द्वारा आनंद कांप्लेक्स की दुकानों के बाहर बने लेंटर और मस्जिद के सामने की कच्ची बनी दुकानों को जेसीबी से तोड़कर हटाने के शिवाय पक्का कोई भी अवेध अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
वही नगर के बीचों बीच 36 इंच का सीना तान खड़ी इमारत,,,,,चर्चा का विषय बनी हुई है।
बीते 20 सालो से अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जाती आ रही है बीते वर्ष एबी रोड पर बने मंदिर मस्जिद को अवेध अतिक्रमण मानकर तोड़ा गया था। अब देखना यह है कि राजस्व टीम द्वारा बस स्टैंड और रोकस की दुकानों पर लगाए गए लाल निशानों के आधार बुलडोजर चलता है या अमीरी गरीबी देखकर,,,,?