वैक्सिनेशन हेतु टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन की संख्या बढ़ाने दिए निर्देश


राजगढ़ (मप्र) कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि कोविड वैक्सिनेशन के ऐसे टीकाकरण केन्द्रों जहां बड़ी संख्या में लक्षित व्यक्ति पहुंच रहे है, वहां वैक्सीन की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने यह निर्देश आज आयोजित कोविक्सिनेशन की दैनिक समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ सहित मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी सिविल सर्जन सह जिला अस्पताल अधीक्षक मौजूद रहे। जिले के अन्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी आयोजित बैठक में वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने अनुभागवार वैक्सिनेशन के लिए प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के लिए लक्षित व्यक्तियों की संख्यात्मक जानकारी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व से प्राप्त की तथा आगामी दिनों में प्राप्त होने वाली कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीनेशन के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवष्यक कार्ययोजना बनाने एवं उसे मूर्त रूप देने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में राजस्व अभियान के दौरान ग्रामीण अंचलों में बी-वन का वाचन कराया गया है, कि जानकारी तहसीलदार जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा