
जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही जारी*
ब्यावरा (राजगढ़) जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा के द्वारा जिले मे अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में थाना देहात ब्यावरा की पुलिस टीम ने अवैध शराब जप्त की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात ब्यावरा उपनिरीक्षक आदित्य सोनी एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.07.21
आई0टी0आई0 कालेज के पीछे, एबी रोड ब्यावरा इन्दौर रोड पर अवैध रूप से शराब बेचने के लिये रखे आरोपी दिनेश दांगी उम्र 42 साल नि. ग्राम कचनारिया को मौके पर गिरफ्तार कर कब्जे से दो नीले रंग की 40-40 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की केनों मे भरी कुल 80 लीटर कच्ची शराब कीमती 4800 रूपए विधिवत जप्त की है।
आरोपी से उक्त शराब रखने एवं बेचने का लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया गया उक्त आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना ब्यावरा देहात में अपराध क्रमांक 254/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अवैध शराब के विरुद्ध जारी कार्रवाई के चलते आरोपियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी आदित्य सोनी, सउनि अरुण जाट कार्यवाहक, प्रआऱ 497 देवेन्द्र सिंह, प्रआर 404 सीता यादव, मआर 914 पूजा एवं तलबशुदा प्रआर 135 युगल किशोर एवं आर 160 हेमन्त का सराहनीय योगदान रहा।
