
छापीहेड़ा में लगभग 4 करोड रूपये राशि के महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
छापीहेड़ा राजगढ़:– प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राजगढ़ जिले के प्रवास के दौरान छापीहेड़ा में 4 करोड़ 35 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले शासकीय महा विद्यालय भवन के कार्य का भूमि पूजन कर शिलन्यास पट्टिका का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बडी संख्या में मौजूद स्थानीय नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं से कहा कि उच्च षिक्षा के लिए कोई कमी नही रहने दी जाएगी। इस हेतु मांगो की पूर्ति भी की जाएगी।
आयोजित कार्यक्रम में सांसद रोडमल नागर, खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह खिची एवं पूर्व विधायक हजारी लाल दांगी द्वारा भी संबोधित किया गया तथा क्षेत्रीय आवष्यकताओं की मांगे बताई गई।
इस अवसर पर नरसिंहगढ़ विधायक राज्य वर्धन सिंह, दिलबर यादव, पूर्व विधायक पूर सिंह पंवार, जगन्नाथ सिंह तोमर, पण्डित हरिचरण तिवारी, अमर सिंह यादव, ज्ञानसिंह गुर्जर, बालचंद दांगी, ईष्वर सिंह तोमर, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत केदार सिंह मौजूद रहे।
