
कार्यकर्ता संघठन की पूंजी है सामाजिक समरस्ता हमारा मूल मंत्र – धर्मेद्र शर्मा
ब्यावरा (राजगढ़) हर वर्ष विहिप एवं बजरंगदल का दस दिवसीय क्षेत्रीय एवं प्रांतीय वर्ग का आयोजन किया जाता हैं परन्तु कोरोना महामारी के चलते संघठन ने तय किया कि हर प्रखण्ड स्तर पर एक दिवसीय वर्ग का आयोजन किया जायेगा ।
विश्व हिन्दू परिषद ब्यावरा प्रखण्ड का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजगढ़ विभाग कार्यवाह धर्मेन्द्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व हिन्दू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशेष अंग हैं जो कि विश्व के कई देशों में अपना कार्य सतत रूप से चला रहा हैं, श्री शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ता ही संघठन की विशेष पूंजी होती हैं अनुशाषित कार्यकर्ता से ही संघठन का विकास सम्भव हैं ।जिसमें की विहिप जिला सह मंत्री मांगीलाल गुर्जर,प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश नागर, प्रखण्ड मंत्री हिमांशु सोनी,बलबहादुर सिंह,गोलू बग्गन,उमेश गौड़,शैलू प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
