
ब्यावरा (राजगढ़)विद्युत मंडल अधिकारियों के द्वारा नगर में की गई मीटर चेकिंग से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है बिजली चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने और बकायेदारों को लेकर बिजली विभाग ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया शनिवार को भोपाल से आई टीम ने नगर के प्रमुख मार्ग में चेकिंग की व चेकिंग के दौरान कई स्थानों पर घर से दुकानों की लाइट जल रही थी कहीं जगह मीटर में छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं बिजली विभाग ने बताया कि करीबन 51 प्रकरण चोरी के बनाए हैं जिनमें 2 दर्जन मामले घर से दुकान की लाइट चलाने के आए हैं
