

नागरिकों संस्थाओं को सीएमओ ने किया पुष्पमाला उसे सम्मानित
ब्यावरा। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिका एवं आधार फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर को स्वच्छता की ओर ले जाने सोमवार को नगरपालिका कार्यालय स्वच्छता की ललक जगाने वाले नागरिकों को यहां इकट्ठा कर एक आयोजन आयोजित किया गया।

जिसमें स्वच्छता के प्रति अग्रणी नागरिकों स्कूलों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया और प्रशंसा पत्र भी भेंट किए गए इस आयोजन में मंच से स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक किया गया। वही संस्थाओं के कर्ताधर्ता ने इस बीच के नए सुझाव भी उठाएं इन सुझावों पर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा अमल में लाने का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान शहर की शासकीय शिक्षण संस्था कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, मानस स्कूल एवं राजगढ़ रोड स्थित बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को भी स्वच्छता रखने पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शहर के स्वयंसेवी संस्थाओं तथा नगरपालिका के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वच्छता पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। वहीं नगर पालिका के कर्मियों सहित नागरिकों ने शहर को स्वच्छ बनाए रखें जाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का संचालन आधार फाउंडेशन के नीरज गंगराड़े ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय श्रीवास्तव, सब इंजीनियर रूपेश नेताम, स्वच्छता निरीक्षक अखिलेश भरथरे, अशोक चौरसिया,हरीश उग्र ,संगीता सेंगर, कृष्ण कांत शर्मा, रूपेश कुमार शर्मा,,रमेश यादव, आदि सहित नगरपालिका कर्मी एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।
आज निकाली जाएगी स्वच्छता साइकिल रैली
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में लोगों की हो अधिकतम सहभागिता को लेकर शहर में आज मंगलवार भी एक साइकिल रैली निकाले जाने का आयोजन रखा गया है। यह साइकिल रैली जागरूकता तथा स्वच्छता संबंधी संदेश देगी स्वच्छता निरीक्षक श्री भरथरे ने बताया कि यह स्वच्छता संदेश साईकिल रैली नगर के सभी मार्गो से स्वच्छता का संदेश देने निकाली जाएगी। रैली के दौरान स्थानीय पुलिस बल एवं वॉलिंटियर्स के सहयोग से ट्रैफिक व्यवस्था का पुण्य ध्यान रखा जाएगा। प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा साइकिल रैली को मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी देकर मां वैष्णो देवी मंदिर पुराना बस डिपो से रवाना किया जाएगा। यह साईकिल रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होकर समापन स्थल नगरपालिका कार्यालय पहुंचेगी।
