अयोध्या राम मंदिर मॉडल के तर्ज पर हो रहा कामखेड़ा धाम में राम जानकी मंदिर का निर्माण

राजगढ़ (ब्यावरा) राजगढ़ जिले की सीमा पार राजस्थान के जिला झालावाड़ मे कामखेड़ा धाम में राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है उक्त निर्माण कार्य उड़ीसा के कुशल कारीगरों द्वारा किया जा रहा है जो अयोध्या मंदिर मॉडल की तर्ज पर है। मंदिर निर्माण का काम अंतिम चरणों मे चल रहा है जो लगभग पुरा हो चुका है अभी तक मंदिर के निर्माण पर करीबन 10 करोड़ रुपयों के लगभग खर्च हो चुके हैं। मंदिर में कुछ ही निर्माण कार्य शेष रहा है।
कामखेड़ा बालाजी मंदिर के ठीक सामने सफेद मार्बल से निर्मित श्री राम जानकी मंदिर का यह निर्माण कार्य विगत 2007 में प्रारंभ हुआ था, जिसे 13 वर्ष के लगभग हो रहे हैं, और अब उम्मीद है कि राम मंदिर का निर्माण इसी वर्ष 2021 के अंत तक पूर्ण हो जाएगा। कारीगर अन्ना स्वामी ने बताया मंदिर में फिलहाल तोरण द्वार,मुख्य द्वार, पुतलियां और परिक्रमा कक्ष का काम आधा अधूरा रहा है, जिसे अब अधिक कारीगर बढ़ाकर रात में भी कार्य किया जा रहा है। राम जानकी मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इस धार्मिक स्थल पर लाखों दर्शनार्थीओ के साथ एमपी के राजगढ़ जिले के लिए भी यह मंदिर दर्शनीय केंद्र के रूप में रहेगा। मंगलवार और शनिवार श्री राम मंदिर के दर्शन कर भक्त आनंदित होते रहेंगे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा