
*वैक्सिनेशन प्रातः 9 बजे से पीपी सेंटर जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पीपी सेंटर राजगढ़ में की गई अमले की तैनाती*
राजगढ़ (मप्र) सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.एस. परिहार द्वारा दी गई जानकारी अनुर शुक्रवार 23 जुलाई, 2021 से पीपी सेंटर जिला चिकित्सालय राजगढ़ में प्रातः 9ः00 बजे से गर्भवती महिलाओं का कोविड वैक्सिनेशन प्रारंभ किया जाएगा। इस हेतु उन्होंने चिकित्सा अधिकारी डॉ. आंकक्षा सिंह, मेट्रन श्रीमति सरजु मालवीय, प्रभारी पीपी सेंटर सुश्री एकता लिल्हारे, पीपी सेंटर सुश्री गीतू परतेती, एनएनएम श्रीमती कौषल्या साहू, सुमन आप्रेटर श्रीमती तरन्नुम खान एवं सुमन सुपरवाईजर श्रीमती विजय गुर्जर की तैनाती करते हुए संबंधितों को पीपी सेंटर में प्रातः 9ः00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिए है।
