बड़े लक्ष्य को पाने टीकाकरण सत्र आयोजित करे -कलेक्टर

*टीकाकरण केन्द्रों में टोकन सिस्टम लागु करने दिए निर्देश*

राजगढ़ (मप्र) कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि जिले में कोविड वैक्सिनेशन के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। अधिक लक्ष्यों की पूर्ति के उद्देष्य से टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएं ताकि कोई भी लक्षित व्यक्ति बिना कोविड वैक्सिनेशन के वापस नहीं जाए और कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बनी रहे। उद्देष्यों की पूर्ति के लिए व्यवस्थाएं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं संबंधित अधिकारी सुनिष्चित करें। उन्होंने यह निर्देश आज यहां आयोजित कोविड वैक्सिनेशन की दैनिक प्रगति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान दिए
उन्होंने आमलाबे एवं ब्राह्मणखेड़ा में 100-200 के लक्ष्यों के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन सभी के लिए है। केन्द्र से कोई वापस नही जाए, के लिए टोकन सिस्टम लागू करें। उन्होंने टीकाकरण हेतु प्रतिदिन लक्ष्य की पूर्ति उसी दिन करने सख्त हिदायत भी सर्वसंबंधितों को दी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा