आगामी 24 घंटे में कही-कही वर्षा, बिजली चमकने एवं गिरने तथा तेज हवा चलने का पूर्वानुमान

Spread the love

*मौसम विभाग*
राजगढ़ (मप्र) मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटों में कही-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसमें भोपाल संभाग अंतर्गत राजगढ़ जिला भी शामिल है। मौसम विभाग द्वारा जारी म.प्र. का दैनिक मौसम विवरण अनुसार 26 जुलाई, 2021 को प्रातः तक कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं गरज के साथ बिजली चमकनें एवं गिरने का मौसम का पूर्वानुमान है।

राजगढ़ ब्यावरा