भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आज ऐलान किया है कि किसान दिल्ली (Delhi) की तरह लखनऊ (Lucknow) का भी घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि बिल (Farm Law) को वापस करवाने के लिए वे लखनऊ को भी चारों ओर से घेरेंगे और अपने आंदोलन को दिल्ली से आगे बढ़ाकर लखनऊ तक लायेंगे.
राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार को तीनों कृषि बिल वापस लेना ही होगा और जबतक यह तीनों कानून वापस नहीं लिये जायेंगे किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने एक तरह से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं हुए तो लखनऊ को भी दिल्ली बना दिया जायेगा और उत्तर प्रदेश की राजधानी का चारों ओर से घेराव किया जायेगा.
Samyukta Morcha has decided to go to Uttarakhand, UP, Punjab and other parts of the country and talk to farmers on government's policies and work. On September 5, there will be a big panchayat in Muzaffarnagar (UP). The entire country is captured: BKU leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/b50VQCCFEN
— ANI (@ANI) July 26, 2021