नवागत जिलापरियोजना अधिकार श्री वीएस इंदौलिया का आजाद अध्यापक संघ ने किया स्वागत

राजगढ /आजाद अध्यापक संघ के जिला पदाधिकारी साथियो ने नवागत (d.p.c sir) जिला परियोजना अधिकारी महोदय श्री वी एस इन्दौलिया जी के राजगढ मे ज्वाईनिग के अवसर पर आज़ाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर राजगढ़ जिले मे स्वागत वंदन अभिनंदन किया ।
इस मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष
भगवान सिंह गुर्जर जगदीश भलवाला ऊषा शर्मा रामचन्द्र परमार नीलम त्रिपाटी योगेश शर्मा गोविंद पिपलोटिया पूनम दांगी प्रेम सिंह तंवर शबीना अंसारी दीपक सोनी सहित अन्य पदाधिकारी साथी मौजुद थे।
राजगढ़ जिले को बहुत दिनों के बाद प्रतिनियुक्ति पर जिला परियोजना समन्वयक महोदय मिला है।
आजाद अध्यापक संघ के जिला मीडिया प्रभारी कवि गोपाल दुस्तर ने यह जानकारी दी।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा