
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रदान किए नियुक्ति आदेश
राजगढ़ (मप्र) मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजनान्तर्गत जिले में 10 आवेदकों को नियुक्ति आदेश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा प्रदान किए गए। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग में श्रीमति दिव्या विजयवर्गीय माता स्व. श्रीमति राजेश विजयवर्गीय निवासी राजगढ़ प्रयोगशाला शिक्षक, स्कूल शिक्षा विभाग दिलीप राठौर पिता स्व. रामेश चन्द्र राठौर निवासी ग्राम मैनाखेड़ी तहसील जीरापुर प्रयोगषाला शिक्षक, स्कूल शिक्षा विभाग रितान्षु मालवीय पिता स्व. प्रभुलाल मालवीय निवासी राजपुराखेड़ा तहसील जीरापुर प्रयोगशाला शिक्षक, स्कूल शिक्षा विभाग अभिषेक बाथम पिता स्व. श्री राधेष्याम बाथम निवासी राजगढ़ प्रयोगशाला शिक्षक, स्कूल शिक्षा विभाग दिव्यांश दांगी पिता स्व. अशोक दांगी निवासी पीपल्याकलां तहसील खिलचीपुर प्रयोगशाला शिक्षक, स्कूल शिक्षा विभाग रोहित कुमार पिता स्व. रामप्रसाद मालवीय निवासी कुण्डीखेड़ी तहसील जीरापुर प्रयोगशाला शिक्षक, स्कूल षिक्षा विभाग गिरीराज कारपेन्टर पिता स्व. रामनारायण कारपेन्टर निवासी लिम्बोदा तहसील जीरापुर प्रयोगषाला शिक्षक, जनजातीय कार्य विभाग यशवंतसिंह तंवर पिता स्व. रामकिशन तंवर निवासी भवानीपुरा पुस्तदण्ड तहसील खिलचीपुर चतुर्थ श्रेणी चौकीदार, वित्त विभाग मुकेश दास पुत्र स्व. रामचन्द्र दास निवासी नरसिंहगढ़, सहायक ग्रेड तीन तथा सहाकारी केन्द्रीय बैंक नरेश जायसवाल पिता स्व. घासीराम जायसवाल निवासी कुरावर लिपिक कम्प्यूटर ऑपरेटर के नाम शामिल है।
इस अवसर पर आवेदक सहित संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
