अन्नोत्सव‘‘ की तैयारियों को लेकर कलेक्टर द्वारा दिए गए व्यापक दिशा-निर्देश

राजगढ़ (मप्र) कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार 7 अगस्त, 2021 को जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकानवार ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। ‘‘अन्नोत्सव‘‘ के दिन समारोह आयोजित नही करने और उचित मूल्य दुकान नही खोलने तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का पात्रतानुसार निःशुल्क राशन वितरित नही करने पर संबंधित उचित मूल्य दुकान प्रबंधकों एवं सेल्समेन के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आदेशो का कड़ाई से पालन सुनिष्चित करने के निर्देष भी सर्व संबंधितों को दिए है। उन्होंने यह निर्देश आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ‘‘अन्नोत्सव‘‘ की पूर्व तैयारी एवं कोविड-19 टीकाकरण की आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।
‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह पूर्वक आयोजित करने उन्होंने सोमवार 2 अगस्त, 2021 को पूरे जिले में एक साथ समस्त पंचायतों के पंचायत भवनों में ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूह एवं सतर्कता समिति की बैठक शाम 4 बजे आयोजित करने और ‘‘अन्नोत्सव‘‘ को समारोह पूर्वक आयोजित करने हेतु रणनीति बनाने के निर्देश दिए है।
इसके साथ ही उन्होंने जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु सेक्टर बनाने एवं सेक्टरवार अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा है कि नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के उपरांत दिया जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया है कि जिले की समस्त नगरीय एवं ग्रामीण उचित मूल्य दुकानों में ‘‘अन्नोत्सव‘‘ 7 अगस्त, 2021 प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय में ‘‘अन्नोत्सव‘‘ स्थानीय मंगलभवन में समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आयोजित समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों प्रतीष्ठित व्यक्तियों, संकट समूह एंव सतर्कता समिति के सदस्यों एवं नागरिकों को आमंत्रित करने के निर्देश भी सभी संबंधितों को दिए हैं।
इसके साथ ही ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह पूर्वक आयोजित करने उन्होंने जिले के प्रत्येक राजस्व अनुभाग में 5-5 आदर्ष ‘‘अन्नोत्सव‘‘ केन्द्र स्थापित कर समारोह आयोजित करने के निर्देष भी जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जिले की समस्त पंचायतों में सतर्कता समिति एवं ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्य 6 अगस्त, 2021 को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नागरिकों को पीले चावल प्रदान कर ‘‘अन्नोत्सव‘‘ में आने का निमंत्रण दें और 7 को प्रातः प्रभातफेरी के माध्यम से समारोह में नागरिकों को आने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में वार्डवार तैनात किए गए शासकीय-अशासकीय व्यक्तियों को भी सक्रिय करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।।
पत्रकार-वार्ता 2 व 3 को
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के समस्त राजस्व अनुभाग मुख्यालय में 2 अगस्त, 2021 को स्थानीय प्रेसवार्ता आयोजित करने तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रिनिक मीडिया को ‘‘अन्नोत्सव‘‘ की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी देने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता 3 अगस्त, 2021 को दोपहर 01ः00 बजे जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा