
ब्यावरा (राजगढ़)केंद्र सरकार की ओर से बीते दिनों मेडिकल कॉलेज में यूजी और पीजी की पढ़ाई मे ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया आरक्षण को भी कांग्रेस समेत अन्य दलों ने इसे चुनावी एजेंडा बता दिया है। यह बात राजगढ़ जिला भा जा पा अध्यक्ष दिलवर यादव ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में शामिल पत्रकारों को बताई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओबीसी आयोग को संवैधानिक आयोग का दर्जा दिया गया। पिछड़ा वर्ग के आयोग को संवैधानिक दर्जा देने करने की मांग एक लंबे समय से चली आ रही थी लेकिन यूपीए सरकार के पिछले 10 वर्षों में पिछड़ा वर्ग आयोग का दर्जा नहीं दिया गया है। श्री यादव ने आगे बताया कि मोदी सरकार के 5 सालों में 179 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं देश में अब 558 मेडिकल कॉलेज हैं। यू जी की सीटों में 56 फ़ीसदी के करीब और पीजी की सीटों में 80 फ़ीसदी के करीब बढ़ोतरी की गई है। इसलिए सरकार ने ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मेडिकल पढ़ाई में आरक्षण की सुविधा दी गई।
देश में मेडिकल के क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 27% एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए 10% आरक्षण दिए जाने की घोषणा की। राजगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज की पूर्व में घोषणा की गई है,जिसका लाभ पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगा। युवा वर्ग को रोजगार देने के लिए आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 20 हजार करोड रुपए के पैकेज की घोषणा की जा चुकी है। इस दौरान प्रदेश कार्यालय मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा भा जा पा अमित चौधरी पटेल,सहित प्रदेश भा जा पा कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पवार, अरविंद शर्मा मंडल अध्यक्ष चंदन अग्रवाल एवं भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
