
ब्यावरा राजगढ़ :–देश में डेढ़ साल के कोराना काल के दौरान बेहताश बढ़ रही महंगाई खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है डीजल पेट्रोल के भाव आए दिन बढ़ रहे हे बेरोजगारी का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं है और सरकार अन्न उत्सव मनाने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में बाढ़ अतिवृष्टि से लोग बेघर बार हो गए हैं उन तक राहत नहीं पहुंच पा रही है । उक्त आशय के आरोप पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाए उन्होंने कहा कि उत्सव के माध्यम से गरीबों को राशन देने का कोरा ढिंढोरा पीट कर सरकार आखिर चाहती क्या है वास्तविकता से परे लोगों को लाखों रुपए खर्च कर अन्न उत्सव मनाया जा रहा है जबकि उत्सव के बाद गरीब महीने भर तक राशन दुकानों के चक्कर काटते रहेंगे यह बात सरकार को पता नहीं है । श्री दांगी ने कहा की अन्नोत्सव मनाने की बात हे हर गरीब व्यक्तियों को उसको पूरा हक मिलना चाहिए लेकिन देखने में आया है कि राशन दुकानदार समय पर राशन वितरण नहीं करते और गरीब चक्कर काटते रहते हैं उनको पूरा राशन नहीं देते हे गरीब लोग मजदूरी छोड़कर दुकानों पर गेहूं लेने जाते हैं और उन्हें समय पर नहीं मिल पाता एक दिन अन्न उत्सव मनाने से अच्छा हे कि महीने भर तक राशन की दुकान निश्चित समय सीमा में खोली जाए जिससे कि गरीबों को आसानी से उपलब्ध हो सके ।
