आरईएस और जल संसाधन विभाग के भृष्ट उपयंत्री और एसडीओ की अब खैर नहीं कलेक्टर ने समीक्षा बेठक मे दिए सख्त निर्देश

आरईएस के उपयंत्री मिथुन के समस्त निर्माण कार्यो की जांच
कर प्रतिवेदन देने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिए

 

राजगढ़ (मप्र) कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा आयोजित बैठक में गत दिवस जीरापुर क्षेत्रांतर्गत भ्रमण के दौरान सामने आई निर्माण कार्या में कमियों की जानकारी साझा करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के पोलखेड़ा से सारंग नदी तक 3.8 किलोमीटर लंबे मार्ग निर्माण कार्य की जांचकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, पंचायत पोलखेड़ा के ग्राम मल्लारगढ़ में तालाब जिर्णोद्धार के कार्य में तकनीकि कमियों एवं अनियमिता की जांच करने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन कुण्डालिया तथा संविदा उपयंत्री श्री मिथुन शाक्य के समस्त निर्माण कार्यो की जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिए गए है। उन्होंने यह निर्देश निर्माण विभागों के जिले में चल रहे विभिन्न मार्ग निर्माण, पुल एवं भवन निर्माण कार्यो की प्रगति एवं लंबित कार्यो की आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में कमी नही रखने एवं समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मार्गो के मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण हो तथा खतरनाक स्थलों पर संकेतक लगें ताकि सड़क दुर्घटनाएं नही हो।
इस अवसर पर उन्होंने जिले की सीमा एवं सीहोर जिले की सीमा पर बने पुल के दोनों ओर वर्षा के कारण हुए गढ्ढे की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्यावरा ओवर ब्रिज के नीचे पानी की निकासी की व्यवस्था अब तक नही हो पाने एवं महाप्रबंधक एन.ए.एच.आई. की अनुपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी को पत्र लिखने के निर्देष भी दिए। उन्होंने पुल निर्माण कार्य की समीक्षा संबंधित अधिकारी की अनुपस्थिति एवं कार्य के प्रति उदासीनता के बरतने पर भी नाराजगी व्यक्त की तथा सेतु निगम के संबंधित अधिकारी के विरूद्ध शोकाज नोटिस जारी करने एवं ई.एन.सी. को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू. द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक में छात्रावास भवन आदि निर्माण कार्य 15 अगस्त, 2021 तक पूर्ण किए जाने की जानकारी देने और बाद में उन्ही कार्यो को 15 अगस्त, 2021 तक पूर्ण करने में असमर्थता व्यक्त करने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू. द्वारा जिले में अब तक कोई भी निर्माण समय सीमा मे पूर्ण नही किए गए है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू. के कार्यो में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा उनके विरूद्ध शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने जिले में राष्ट्रीय एवं राजमार्गो, मोहनपुरा एवं कुण्डालिया प्रोजेक्ट, जलनिगम, लोक निर्माण एवं जल संसाधन विभाग एवं सेतु निगम के निर्माण कार्यो की प्रगति एवं नवीन कार्यो की स्वीकृति तथा अद्यतन स्थिति की निर्माण कार्यवार समीक्षा कर की एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने संबंधितों को आवष्यक दिशा निर्देश दिए।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा