

*प्रधानमंत्री ने देश भर की समूह महिलाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया*
राजगढ़ (ब्यावरा) :– स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने देश भर मे समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनको मार्गदर्शन प्रदान किया राजगढ़ जिले में एनआईसी रूम में महिलाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में भागीदारी की इस अवसर पर सांसद रोडमल नागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केदार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री जसवंत गुर्जर, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, जिला अध्यक्ष दिलवर यादव, जसवंत गुर्जर कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान महिला समूह को 90 लाख रुपए की अनुदान राशि का वितरण भी किया गया।
ज़िले के अतिरिक्त ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें स्थानीय विधायकों ने उपस्थित होकर महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम के दौरान देशभर की चुनिंदा महिलाओं से प्रधानमंत्री जी ने सीधे चर्चा की। मध्यप्रदेश के पन्ना की एक समूह महिला से इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने सीधे संवाद किया। जिले में सभी ग्रामों ने महिलाओं ने एक जगह एकत्र होकर प्रधानमंत्री जी के उध्बोधन को सुना।
