गरीबो को घटिया राशन कीड़े और कंकर वाला बाँटा जाने की शिकायत पर एसडीएम ने लगाई दुकान संचालक को फटकार

मामला सहकारी उचित मूल्य की दुकान वार्ड 18 राजीव गांधी उपभोक्ता भंडार ब्यावरा का

विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी वाहवाही लूट कर अन्नोत्सव मना रही

ब्यावरा (राजगढ़) मप्र :– प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को मिलने वाला राशन घटिया एवं कीड़े पड़े हुए चावल और गेहूं को गरीबों में बांटा जा रहा है। एक और तो भाजपा सरकार गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरित करके अन्नोत्सव मना रही है वहीं दूसरी ओर गरीब राशन उपभोक्ताओं को कीड़े पड़े हुए अनाज को बांट कर नौटंकी कर रही है। ऐसा ही एक मामला रविशंकर कॉलोनी में सहकारी उचित मूल्य की दुकान राजीव गांधी उपभोक्ता भंडार केंद्र वार्ड क्रमांक 18 पर देखने को मिला जहां पर उपभोक्ताओं को बांटे जाने वाला राशन गेहूं और चावल घटिया, गुणवत्ताविहीन होने के साथ-साथ उनमें कीड़े पड़े हुए हैं। एसडीएम श्रीमति जूही गर्ग ने जेएसओ और वेयरहाउस प्रबंधक की लापरवाही और सेल्समैन की गलती बताई है जिसने वरिष्ठ अधिकारियों को घटिया राशन की जानकारी नहीं दी। विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर अपनी वाहवाही लूटने के लिए गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरित कर अन्नोत्सव मना रही है वही दूसरी ओर गरीबों को कीड़े पढ़े हुए घटिया और गुणवत्ताहीन अनाज बांट रही है। आपने विभाग के जवाबदार लोगों को दोषी मानते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा