*आटा के पैकेटों के नीचे छिपाकर ले जा रहा था हजारों किलो डोडा चूरा*
ब्यावरा (राजगढ़) मप्र :–जिले मे मादक पदार्थों गांजा अफीम की अवेध रूप से हो सप्लाई को रोकने के लिए पुलिस टीम चाक चौबंद थी की मुखबिर की पुख्ता सूचना प्राप्त होते ही देहात पुलिस टीम हरकत मे आ गई व नेशनल हाईवे रोड पर वाहन चेकिंग करने लग गई वही मुखबिर द्वारा बताए ट्रक क्रमांक को इंदौर रोड तरफ से आता देख पुलिस टीम लपक गई बताया गया की ट्रक क्र. एचआर 69 बी 3322 का चालक ट्रक में आटे के पैकेट के नीचे अवैध रुप से मादक पदार्थ डोडाचूरा की बोरियाँ भरकर ब्यावरा तरफ आ रहा है की सूचना पर देहात प्रभारी उप निरीक्षक आदित्य सोनी अपने फोर्स के साथ रवाना होकर भोपाल चौराहा पहुँचे गये जहाँ पर ब्रीज के नीचे इंदौर तरफ से आने वाले ट्रकों की चेकिंग के लिए प्वाइंट लगा दिया थोड़ी देरी के बाद इंदौर रोड तरफ से ट्रक क्र. एच.आर.69 बी. 3322 आता दिखा, पुलिस टीम ने उसको रोकने का प्रयास किया तभी ट्रक चालक ने ट्रक की गति को बढ़ा दिया परंतु फिर भी हमराह स्टाफ की मदद से ट्रक को रोका गया।
संदेही ट्रक की शंका होने के कारण तलाशी ली गई, ट्रक पर ढकी त्रिपाल को हटाकर देखा तो ट्रक में प्रीमियम कंपनी के आटे के कट्टे रखे दिखे उसके नीचे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के होना प्रतीत हुआ व गंध आने पर मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया संदेही ट्रक चालक गुरुसेवक का कृत्य धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाया गया 150 कट्टों में मादक पदार्थ डोडाचूरा का कुल वजन कुल 3000 किलो ग्राम कीमती 60,00,000 रुपये, प्रीमियम कंपनी के आटे के 140 कट्टे कीमती 1,40,000 एवं एक इस्तेमाली टाटा कंपनी का ट्रक क्र. एचआर 69 बी 3322 कीमती जिसका इंजिन न. 63326917 तथा चेचिस न. 33डी2ई05274 कीमती 25,00,000 सहित पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से कुल 86,40,000 रुपये का मशरूका विधिवत जप्त कर आरोपी गुरुसेवक उर्फ सेवासिंह पिता बहादूर सिंह जुलाहा उम्र 41 साल नि. ग्राम खानपूर तह.खरड जिला मोहाली(पंजाब) को विधिवत गिरफ्तार किया गया थाना देहात में आरोपी गुरु सेवक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 300/2021 धारा 08/15 ndps act के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है,
पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले मादक पदार्थ के स्प्लायर्स के विरुद्ध सराहनीय कृत्य को अंजाम दिया है इस बड़ी कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी ब्यावरा देहात आदित्य सोनी एवं उनकी टीम में शामिल सउनि अरुण जाट, सउनि बनेसिंह मंडोरिया, सउनि बनेसिंह भील, प्र.आर.505 आशीष, प्र.आर.135 जुगलकिशोर, प्र.आर 666 राजू वर्मा, आर. 336 चेतन, आर.160 हेमंत, आर.815 प्रीतम, प्र.आर.(चालक)114 संजय, आर. 397 अमित, आर.880 गोवर्धन, आर. 792 विमल, से. ललिता प्रसाद एवं सै.205 नेपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।