राजगढ़ (ब्यावरा) सद्भावना दिवस 19 अगस्त, 2021 को मनाया जायेगा। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में इस दिन प्रातः 11ः00 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी।