वेक्सीनेशन महा अभियान 25-26 अगस्त को घर- घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिए करें आमंत्रित

Spread the love

राजगढ़ (ब्यावरा) मप्र :– कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कोविड-19 की दैनिक समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए हैं कि आगामी 25 एवं 26 अगस्त को जिले में वैक्सीनेशन महा अभियान शुरू किया जाएगा अभियान को सफल बनाने तथा वृहद स्तर पर महा वैक्सीनेशन अभियान को शुरू करने के लिए 23 अगस्त को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें आयोजित की जाए। महा अभियान से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने पंचायत स्तर एवं सभी ग्रामों में घर घर जाकर पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिए आमंत्रित किया जाएं कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए सेक्टर अधिकारी दल गठित किये जाएं बैठक के दौरान उन्होंने जिले में वर्षा से जनहित से संबंधित मुद्दों की भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने वर्षा से हुए नुकसान के आकलन करने तथा फसल सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।।

राजगढ़ ब्यावरा