राजगढ़ जिले सहित ब्यावरा मे फिर टीकाकरण का महाभियान 25 एवं 26 अगस्त को लगाए जायेंगे टीके

Spread the love

राजगढ़ जिले सहित ब्यावरा मे फिर टीकाकरण का महाभियान 25 एवं 26 अगस्त को लगाए जायेंगे टीके

एसडीएम जूही गर्ग कि नागरिकों से अपील टीका अवश्य लगवाएं

ब्यावरा( राजगढ़)।कोरोना संक्रमण अभी हारा नही है,यदि कोरोना को हराना है तो सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगवाना है। एक बार फिर शासन- प्रशासन ने टीकाकरण पर बल दिया है। ब्यावरा में एसडीएम जूही गर्ग ने ब्यावरा तहसील को विधानसभा क्षेत्र में सभी के सहयोग से टीकाकरण में अव्वल बताया गया है कि 70 हजार लोगों को टीके लगाए जाएंगे। अभी करीब 11 लाख में से तकरीबन 7 लाख लोगों को कोविड के टीके लगाए गए हैं। इस लक्ष्य को बढ़ाते हुए 250 केंद्रों पर 25 एवं 26 अगस्त को 70 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है गांव और शहरों में नागरिकों को जागरूक करने के लिए पीले चावल बाटकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार सम्पन्न हुई ब्यावरा की बैठक में प्रशासन द्वारा जमीनी अमले को भी जिम्मेदारी सौपी गई है। ताकि कोई भी टीकाकरण से वंचित न रहे। 25 अगस्त को 55 हजार लोगों को प्रथम डोज लगाया जाएगा। जबकि द्वितीय दिन 26 अगस्त को 15 हजार लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा।टीकाकरण के लिए 250 केंद्र बनाए गए है।
ब्यावरा एसडीएम कार्यालय बैठक में विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी पूर्व विधायक व मंत्री बद्रीलाल यादव,जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव , पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार सहित जनप्रतिनिधि एवं तमाम शासकीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे है।

राजगढ़ ब्यावरा