94 वर्षीय गुलाब बाई ने मेलखेड़ी टीकाकरण केन्द्र पर लगवाया कोविड का पहला टीका

राजगढ़ (ब्यावरा) मप्र:–प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में आयोजित कोविड19 टीकाकरण महा अभियान के द्वितीय चरण के दूसरे दिन जीरापुर जनपद अंतर्गत मेलखेड़ी की 94 वर्षीय गुलाब बाई ने मेलखेड़ी स्थित टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर कोविड का पहला टीका लगवाया। वह अपने पोते श्री ईष्वरसिंह के साथ मोटर सायकल में आई थी कोविड का टीका लगवाने के बाद वह बहुत खुश नजर आ रही थी। इस अवसर पर उसने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सभी को टीका लगवाना जरूरी है। उसके घर के सभी 6 सदस्यों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। वैक्सिनेशन के बाद उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा