
*अपरान्ह एक बजे से आयोजित होगा लाईव प्रसारण*
राजगढ़ (ब्यावरा) मप्र:–कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देषित किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री 28 अगस्त, 2021 को अपरान्ह एक बजे खण्डवा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास के समस्त हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे एवं गृह प्रवेश कराएंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री 29 अगस्त, 2021 को बालाघाट में अपरान्ह एक बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के समस्त हितग्राहियों से सीधा संवाद करेगें एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों को राशि वितरित करेंगे। उक्त दोनो कार्यक्रमों का दोनो ही दिन निर्धारित समय अपरान्ह एक बजे समस्त नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री के आयोजित कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण दिखाया जाए। इस हेतु उन्होंने आवष्यक व्यवस्थाएं करने, प्रधानमंत्री आवास के लाभांवित हितग्राहियों का ग्रह प्रवेश कराने एवं स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के हितलाभ वितरित कराने तथा आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सासंद, विधायक, सम्मानित नागरिकों, अषासकीय संगठनों के प्रतिनिधियों, बैंकर्स और संबंधित हितग्राहियों को अनिवार्यतः आमंत्रित करने के निर्देष भी समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।
उन्होंने निर्देषित किया है कि कार्यक्रम का आयोजन जिले की प्रत्येक निकाय में किया जाए। कार्यक्रम स्थल का चयन इस प्रकार से किया जाए कि वर्षा होने पर कार्यक्रम प्रभावित न हो। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों मंत्रीगण, सासंद, विधायक और निकायो के अध्यक्ष तथा अन्य सम्मानित नागरिक और प्रधानमंत्री आवाय योजना तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम में अषासकीय संगठनों के प्रतिनिधि, बैंकर्स को भी आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम का अयोजन कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित किया जाए। जिला मुख्यालय के निकाय के कार्यक्रम में टू वाय विडियो कम्यूनिकेषन की व्यवस्था की जाए। इसके लिए आवष्यक अधोसंरचना जैसे लेपटॉप, कैमरा, इंटरनेट इत्यादि की व्यवस्था निकाय द्वारा की जाएगी और तकनीकी सहायता डी.आई.ओ., एन.आई.सी. द्वारा संचालक एन.आई.सी. मध्यप्रदेष के मार्गदर्षन में दी जाएगी।
